
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 26 सितंबर 2025: नगर निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल के दिशा-निर्देशों अनुसार नगर निगम और लार्सन एंड टुब्रो कंपनी द्वारा वल्ला के पास बनाए जा रहे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में एच.आई.वी. और टी.बी. की जांच एवं जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप जिला रेड क्रॉस सोसाइटी और आर.पी. एजुकेशन सोसाइटी के सहयोग से लगाया गया, जिसमें परियोजना में कार्यरत मज़दूरों और कर्मचारियों की टी.बी. और एच.आई.वी. की जांच की गई तथा डॉक्टरों द्वारा उनकी स्वास्थ्य जांच भी की गई।
गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा शहर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ल्ड बैंक और एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक के सहयोग से अमृतसर बल्क वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इस परियोजना के तहत अपर बारी दोआब नहर के पानी को साफ करके आने वाले समय में घर-घर सप्लाई किया जाएगा।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अधिकारी अश्विनी शर्मा ने बताया कि किसी भी परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए ज़रूरी है कि उसमें काम करने वाले कर्मचारी स्वस्थ रहें। इसी उद्देश्य से यह कैंप लगाया गया, जिसमें 133 श्रमिकों के एच.आई.वी. टेस्ट और स्वास्थ्य जांच की गई।
इस अवसर पर डॉ. परगट सिंह, बलविंदर कौर (प्रोजेक्ट मैनेजर, आर.पी. एजुकेशन सोसाइटी), राजिंदर कुमार (जिला समन्वयक, टी.बी. प्रोजेक्ट, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी), डॉ. गायत्री छाबड़ा, प्रवीण कुमार, नेहा शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र