कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 31 दिसंबर 2025: राजेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी), अमृतसर ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, पंजाब द्वारा 04 जनवरी 2026 (रविवार) को NMMSS & PSTSE (कक्षा 8वीं) की संयुक्त तथा PSTSE (कक्षा 10वीं) की छात्रवृत्ति परीक्षाएं जिला अमृतसर के विभिन्न 17 केंद्रों पर सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित की जा रही हैं।
NMMSS & PSTSE (कक्षा 8वीं और 10वीं) की संयुक्त परीक्षा के लिए कुल 3086 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं तथा PSTSE (कक्षा 10वीं) परीक्षा के लिए कुल 2956 विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा संबंधी विभागीय निर्देशों के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी (से.शि.) अमृतसर कार्यालय द्वारा सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को यह परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित करें।
Check Also
शीत लहर के मद्देनज़र नगर निगम अमृतसर द्वारा रैन बसेरों की सुविधाएं सुदृढ़; गोल बाग में स्थायी रूप से 125 तथा गुरु नानक भवन में अस्थायी रूप से 15 बिस्तरों की व्यवस्था
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 31 दिसंबर 2025: सर्दी के मौसम में पड़ रही कड़ाके की …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र
