
कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 31 दिसंबर 2025: सर्दी के मौसम में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीत लहर को ध्यान में रखते हुए नगर निगम अमृतसर (एमसीए) द्वारा शहर में बेघर व्यक्तियों के लिए निःशुल्क रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। इन व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करते हुए नगर निगम अमृतसर द्वारा निगम के विकसित एवं संचालित गोल बाग में स्थायी रूप से 125 बिस्तरों तथा गुरु नानक भवन में अस्थायी रूप से 15 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है।
इस संबंध में सर्दी के दौरान की जा रही तैयारियों एवं रैन बसेरों की व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक आयुक्त श्री विशाल वधावन, सचिव श्री सुषांत भाटिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान रैन बसेरों के सुचारू संचालन, सफाई व्यवस्था तथा बिस्तरों, कंबलों एवं हीटरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
आयुक्त बिक्रमजीत सिंह शेरगिल के निर्देशानुसार इन आश्रय गृहों में बिस्तर, गर्म कंबल एवं हीटरों की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल, बिजली, स्वच्छता तथा प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं, ताकि बेघर लोगों को कड़ाके की ठंड से सुरक्षित रखा जा सके और उन्हें सुरक्षित एवं सम्मानजनक आश्रय प्रदान किया जा सके।
नगर आयुक्त द्वारा सभी संबंधित विभागों एवं मैदानी अमले को निर्देश दिए गए हैं कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बेघर व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें रैन बसेरों तक पहुंचाया जाए, विशेष रूप से रात्रि के समय जब ठंड अधिक बढ़ जाती है। इन व्यवस्थाओं की नियमित जांच भी की जा रही है।
नगर निगम अमृतसर ने शहरवासियों, सामाजिक संस्थाओं एवं स्वैच्छिक संगठनों से अपील की है कि यदि किसी बेघर व्यक्ति को सहायता की आवश्यकता हो तो तुरंत नगर निगम के अधिकारियों को सूचित करें, ताकि शीत लहर के दौरान समय पर सहायता प्रदान की जा सके। नगर निगम ने दोहराया कि वह समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे न रहे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र