वार्ड नो 61 में सीसी फ्लोरिंग से पक्का करने के काम की शुरवात


अमृतसर :  वार्ड नो 61 की पार्षद कुलबीर कौर और गुरदेव सिंह दारा की रहनुमाई में नामक मंडी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान केंद्रयी विधान सभा के विधायक ओम  प्रकाश सोनी विशेष तोर पर वहां पहुंचे ! इस अवसर पर पार्षद विकास सोनी ,सेहत अधिकारी डॉ राजू चौहान ,एक्सईन संजय तंवर ,एस.ई.अनुराग महाजन,एस डी ओ तरसेम कुमार भी उनके साथ थे । विधायक सोनी ने गली जम्मू वाली को सीसी फ्लोरिंग से पक्का करने के काम की शुरवात भी करवाई ।

इसके बाद सोनी वहां मजुध लोगो से मिले और उनकी मुश्किलों को सुना । विधायक सोनी ने मोके पर सम्बंधित अधिकारीयों को मौका दिखा उनको इनकी मुश्किलों का हल जल्द से जल्द करने को कहा । इसके बाद विधायक सोनी ने चल रहे डेवलप्मेंट के कार्यों का जायजा भी लिया और ठेकेदार को काम को जल्द से जल्द स्पेसिफिकेशन के आधार पर काम को पूरा करने के आदेश दिए । उन्होंने लोगो से कहा की अगर ठेकेदार काम में कोताही बरतते हैं तो उनके ध्यान में लाया जाए अगर वो दोषी पाया गया तो उसपर कानूनी करवाई की जाएगी और उसकी ठेकदारी का लाइसेंस भी रद्द करवाया जायेगा । इस अवसर पर परमजीत सिंह चोपड़ा , प्रवेश अरोड़ा ,कपिल महाजन ,विकी दत्ता ,विनोद सहदेव,चरण दास ,राकेश कुमार ,संजीव लाली ,अजय अधि उनके साथ थे ।

Check Also

विधायक अजय गुप्ता ने स्कूलों को अपग्रेड करने का किया उद्घाटन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 8 अप्रैल 2025:पंजाब शिक्षा क्रांति के साथ बदल रहा है। पंजाब में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *