वार्ड नंबर 70 विकास सोनी ने का दौरा किया

अमृतसर : युवा नेता व वार्ड नंबर 70 के पार्षद विकास सोनी ने आज अपनी वार्ड के क्षेत्र फतेह सिंह कॉलोनी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गली नंबर 5 का दौरा किया और चल रहे कामो का जायजा भी लिया । इसके बाद पर्षद सोनी ने  लोगों ​की समस्याएं भी सुनीं। लोगों ने अपनी मुश्किलों को  बताया कि इन गलियों का लेवल नीचा है। इससे बारिश का पानी घरों में घुस आता है। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इन गलियों में सड़कों को बनवाकर इनका लेवल उुंचा किया जाये ! इस अवसर पर विकास सोनी ने कहा कि जल्द ही गलियों और इनमें पड़ती ब्रांचो के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। फतेह सिंह कॉलोनी में कई विकास कार्य चल रहे हैं।

इनके साथ हल्का केंद्रयी के विधायक ओम प्रकाश सोनी जी से इस वार्ड के लिए और भी फण्ड मुहिया करवा कर इस इलाके को नया रूप दिया जाएगा। भविष्य में लोगों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। विकास सोनी ने कहा कि फतेह सिंह कॉलेनी में कोई भी काम शेष नहीं बचेगा। चाहे सड़क हो, स्ट्रीट लाइट और या फिर अन्य कार्य , सभी निर्धारित समय पर पूरे होंगे। इस अवसर पर राहुल राजपूत , रणजीत सिंह राणा,रमन विर्क,शोभित बब्बर ,पार्थ भारद्वाज ,विशाल ,रोहित  अधि उनके साथ थे

Check Also

विधायक अजय गुप्ता ने स्कूलों को अपग्रेड करने का किया उद्घाटन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 8 अप्रैल 2025:पंजाब शिक्षा क्रांति के साथ बदल रहा है। पंजाब में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *