विधायक सोनी ने वार्ड नंबर 60 तथा 61 की विभिन्न गलियों का दौरा किया


अमृतसर
: केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओम प्रकाश सोनी ने आज वार्ड नंबर 60 तथा 61 की विभिन्न गलियों का दौरा किया और यहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इन दोनों वार्डों में सीवरेज व नई सड़कें बनाने का कार्य चल रहा है। विधायक सोनी ने इन कामों की समीक्षा की और संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि वह निर्माण कार्य में बढ़िया     मटीरियल  का प्रयोग करे। यदि इसमें कोई लापरवाही की गई तो ठेकेदार का लाइसेंस भी कैंसिल किया जाएगा। विधायक सोनी ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की हर गली में विकास की लहर  बह रही है। लोगों को शुद्ध पेयजल, बढ़िया सीवरेज प्रणाली, चमचमाती सड़कें, व सीवरेज की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके अलावा वार्ड के क्षेत्रों में पेंशन तथा मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। इस मौके पर इलाका निवासियों ने विधायक सोनी के सामने कुछ समस्याएं रखी जिनका विधायक सोनी ने नगर निगम अधिकारियों को हल ढूंढने का निर्देश दिया। इस अवसर पर  बी.के बजाज ,प्यारे लाल सेठ ,समीर जैन

पार्षद महेश खन्ना ,गुरदेव सिंह दारा,परमजीत सिंह चोपड़ा ,राजू किंग  , सरप्रीत सिंह बबलू ,विशु अरोड़ा ,जॉली। टोनी मोंगा ,डॉ।  सुरेश ,रमन पहलवान ,जोगिन्दर भसीन ,धर्मपाल ,सुनील विज ,ओम प्रकाश ,जोगिन्दर महाजन ,सतीश तलवार ,अरुण सुरिंदर सिंह ,सोनू प्रधान ,रमेश चोपड़ा ,संजय बहल ,जॉनी धवन ,विनोद बबलू ,मैडम पम्मी ,संजीव लाली ,शोभित बब्बर ,कपिल महाजन अधि उनके साथ थे ।

Check Also

रेलवे स्टेशन अमृतसर पर 60 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 13 दिसंबर 2025: गत दिवस एएसआई रजिंदर सिंह (349) के नेतृत्व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *