भारत बंद दौरान धार्मिक एवं सामाजिक समूह जत्थेबंदियों ने एकता दिखाई- संत सतविंदर हीरा


जालंधर
:आल इंडिया आदि धर्म मिशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सतविंदर हीरा ने आज जालंधर के पंजाब प्रैस क्लब में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए एस. सी. एस. टी. एक्ट के विरुद्ध आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध मे देश के समूह एस. सी./एस. टी. वर्ग की तरफ से भारत बंद को सफल बनाने पर कहा कि केंद्र सरकार की ओर से इस फैसले पर जो रिविऊ पटीशन डाली गई है उसके साथ ही सरकार को चाहिए कि वो इस फैसले को संसद में रद्द करे क्योंकि कानून बनाने का अधिकार विधान पालिका को है न कि सुप्रीम कोर्ट को। सुप्रीम कोर्ट का काम सिर्फ यह यकीनी बनाना होता है कि विधान पालिका की तरफ से बनाऐ गए कानून की पालना हो रही है या नहीं, अगर नहीं तो सुप्रीम कोर्ट ने उसे लागू करवाना होता है। इस एक्ट के होते हुए भीम टांक अबोहर के जीवित ही हाथ और पैर काट दिए गए थे, माछीवाड़ा में दो सगे भाइयों को जनरल कैटागरी की तरफ से गोली मार कर मार दिया गया था। इस तरह के अनेकों केस प्रतिदिन घट रहे हैं, जिनकी तरफ सरकार का बिल्कुल ध्यान नहीं है। प्रैस कान्फ्रैंस दौरान संत सतविन्दर हीरा ने कहा कि भारत बंद को सफल बनाने के लिए धार्मिक और सामाजिक समूह जत्थेबंदियों ने एकता दिखाई और सभी एक मंच पर इकठ्ठा हुए जो कि एक प्रशंसनीय कदम है।

इस मौके आल इंडिया आदि धर्म साधू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सरवण दास, महांमंडलेशवर संत मंडल पंजाब के अध्यक्ष संत जसवंत दास, इतिहासिक देहरा श्री गुरु रविदास मंदिर चक्क हकीम महंत प्रशोतम दास, श्री गुरु रविदास साधू सम्प्रदाय सोसायटी के मुख्य सचिव संत इंद्र दास शेखे, सरबत भला चैरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संत जगीर सिंह, श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धर्म स्थान चरण छोह गंगा सच्चखंड श्री खुरालगढ़ साहिब के अडीटर संत राम रतन, आल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सतविन्दर हीरा और समूचे संत समाज ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 13 अप्रैल से पहले-पहले मनूवादी सोच को बदल कर एस.सी./एस.टी. एक्ट को पहले की तरह बहाल न किया तो 14 अप्रैल को बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर जी का जन्म दिन मनाने की जगह संघर्ष का ऐलान पूरे भारत में किया जायेगा और एक खुशहाल राष्ट्र (भारत) की स्थापना की जायेगी। संत हीरा ने आगे ओर कहा कि 2 अप्रैल के बंद को हमारे समूह भारतीय शांतमई ढंग के साथ संघर्ष कर रहे थे। परंतु मध्य-प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मनूवादी लोगों की शह पर शरारती अनसरों को दाखिल किया गया और शांतमई संघर्ष को हिंसक रूप में बदलने की कोशिश की गई जिस दौरान 8 हमारे भाई शहीद हो गए हैं उनके परिवारों को फ्री कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी। आल इंडिया आदि धर्म मिशन की तरफ से पूरे भारत में संघर्ष दौरान जख्मी हुए भाईयों तक पहुँच करके उनकी हौसला अफजाई की जायेगी। इस मौके पर अमित कुमार पाल, गुरमीत सिंह रेलवे, अमरीक सिंह घुलाल, भाई प्रगट सिंह, राम सिंह, तरसेम बद्धन, संत परमेश्वरी दास आदि उपस्थित थे।

Check Also

25 सितंबर 2024 को जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो अमृतसर में रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 23 सितम्बर 2024:–पंजाब सरकार द्वारा घर-घर रोजगार एवं व्यवसाय योजना के तहत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *