विजय सांपला ने मोटर के लिए राशि जारी कर बड़ी राहत दी: सरपंच बिस्सो चक्क


दसूहा के बिस्सो चक्क और सेहरक गाओं में पीने वाले पानी की मोटर खराब होने के कारण लोगों को पानी की भारी दिक्कत हो रही थी। इस समस्या को बिस्सो चक्क के सरपंच जगदेव सिंह और सेहरक के सरपंच व भाजपा देहाती मंडल अध्यक्ष शिवपाल व गांव वालों ने केंद्रीय राज्य मंत्री व होशियारपुर से सांसद श्री विजय सांपला के समक्ष उठाया। गांव वालों ने बताया कि पिछले कई दिनों से ट्यूबवेल की मोटर खराब होने के कारण पीने वाला पानी उपलब्ध नहीं हो रहा और जल सप्लाई विभाग के पास इस समस्या को उठाने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हो रहा । क्योंकि विभाग का कहना है कि उनके पास मोटर ठीक करवाने के लिए कोई फंड उपलब्ध नहीं है। जिस कारण वह मोटर ठीक नही करवा सकते और न ही नई मोटर लगवा सकते है। जब फण्ड आयेगा तवी काम हो पायेगा।

श्री विजय सांपला ने लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरंत अपने सांसद निधि कोष से नई मोटर लगवाने के लिए पैसे जारी किए । आज केंद्रीय मंत्री श्री विजय सांपला द्वारा मंजूर की गई राशि का पत्र श्री सांपला के होशियारपुर स्थित संसदीय कार्यालय में बिस्सो चक्क के सरपंच गुरदेव सिंह को श्री सापला के निजी सहायक भारत भूषण वर्मा ने सौंपा। इस अवसर पर अश्वनी कुमार भाजपा नेता दिलबाग सिंह सिद्ध, चंदन, मनजिंदर सिंह व राहुल बग्गा आदि भी मौजूद थे। सरपंच गुरदेव सिंह ने कहाकि श्री विजय सांपला ने हमेशा जनता की आवाज को स्वीकार किया है। लोगो की हर समस्या को गंभीरता से लेने वाले श्री सांपला ने 1 लाख 20 हज़ार रुपये की राशि जारी कर हमारे गाओ को बड़ी राहत दी है। हम पिछले कई दिनों से पानी न होने से बहुत परेशान थे। हम सब श्री सांपला का राशि जारी करने के लिए धन्यवाद करते है।

Check Also

एन.डी.आर.एफ के सहयोग से अमृतसर बल्क वाटर स्पलाई स्कीम के तहत आयोजित की ट्रेनिंग

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर (2 जुलाई): निगम कमीश्नर हरप्रीत सिहं के दिशा-निर्देश अनुसार अमृतसर नगर निगम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *