पंजाब कैबिनेट में मंत्री पद पर विराजमान हुए विधायक ओमप्रकाश सोनी

अमृतसर : पंजाब कैबिनेट में मंत्री पद पर विराजमान हुए विधायक ओमप्रकाश सोनी अब पंजाब के लोगों की सेवा करेंगे । मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व कांग्रेस हाईकमान ने ​ओमप्रकाश सोनी को शिक्षा व वातावरण  विभाग का दायित्व सौंपा हैं। चंडीगढ़ में पद संभालने के बाद ओमप्रकाश सोनी आज यानी 25 अप्रैल को अपने गृह जिले अमृतसर में पहुंचेंगे। वह सुबह 11  बजे हाल गेट आएंगे। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं व शहर के सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक तथा व्यापारिक संगठनों की ओर से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। श्री ओमप्रकाश सोनी के अमृतसर आने से पूर्व शहर में जगह—जगह उनके स्वागत की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। शहर के लोगों की ओर से उनकी आवभगत का सारा प्रबंध किया जा रहा  है।

तयारियों से ऐसा व्तीत हो रहा है की शहर वासियों को बहुत लम्भे समय से इस चीज़ का  इंतज़ार था जिससे आज उनमें   ख़ुशी की लहर है ! ​ओमप्रकाश सोनी ने हमेशा ही जनता की आवाज ऊपर  तक पहुंचाई हैं, इसलिए व्यापारिक संगठन, उद्योगपति व आमजन उनके आगमन को लेकर काफी उत्सुक है। शहर भर में ओमप्रकाश सोनी के होर्डिंग्स लगाए गए हैं। श्री ओमप्रकाश सोनी सुबह 11 बजे हाल गेट से कांगेस भवन आएंगे। इसके बाद गोल हट्टी चौक से होते हुए श्री हरिमंदिर साहिब में  नतमस्तक होंगे। इसके बाद वह जलियांवाला बाग में जाएंगे। यहां शहीदों को नमन करने के बाद केंद्रीय वाल्मीकि मंदिर व फिर श्री दुग्र्याणा तीर्थ में शीश झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। यह जानकारी पार्षद व युवा नेता विकास सोनी ने दी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सोनी के स्वागत के लिए पूरा शहर उमड़ेगा ।

Check Also

सरकारी योजनाओं को समाज के सभी वर्गों तक आसानी से पहुंचाया जाए- डिप्टी ईएसए

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 4 जुलाई 2024–नीति आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित संपूर्णता अभियान का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *