Breaking News

देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शाहकोट मे श्रद्धासुमन भेंट किए

अमृतसर : देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शिक्षा मंत्री ओमप्रकाश सोनी, प्रधान जुगल किशोर शर्मा और मेंबर पार्लिमेंट गुरजीत ओझला  ने उन्हें शाहकोट मे श्रद्धासुमन भेंट किए । ओमप्रकाश सोनी ने कहा कि राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री के रूप में देश को बुलंदियों तक पहुंचाया। 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले श्री राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे और दुनिया के उन युवा राजनेताओं में से एक हैं जिन्होंने सरकार का नेतृत्व किया है। राजीव गांधी को देश के इतिहास में सबसे बड़ा जनादेश प्राप्त हुआ था। आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले श्री गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे और जैसा कि वे बार-बार कहते थे कि भारत की एकता को बनाये रखने के उद्देश्य के अलावा उनके अन्य प्रमुख उद्देश्यों में से एक है – इक्कीसवीं सदी के भारत का निर्माण। उन्होंने देश में तकनीकी क्रांति का सूत्रपात किया। देश उनकी सोच के साथ आगे बढ़ा ।

अश्वनी कुमार पप्पू ,पार्षद विकास सोनी ,पार्षद रजकँवल प्रीत सिंह लकी,पार्षद महेश खन्ना, परमजीत सिंह चोपड़ा,गुरदीप पहलवान  ,परमजीत सिंह बत्रा ,प्रवेश अरोड़ा ,गुरदेव सिंह दारा ,कपिल महाजन ,विकी दत्ता कर्ण पूरी ,नितिन कपूर अधि उनके साथ थे !

Check Also

डॉ अजय गुप्ता ने बिजली के दो नए ट्रांसफार्मर लगाने का किया उद्घाटन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 अप्रैल 2025केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *