हरदेव सिंह की जीत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरु नगरी में जश्न मनाया

अमृतसरशाहकोट उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हरदेव सिंह शेरोवालिया की भारी मतों से हुई जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरु नगरी में जश्न मनाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा नेता व पार्षद विकास सोनी का मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर विकास सोनी ने कहा कि शाहकोट चुनाव में सत्य की जीत हुई है। कांग्रेस पार्टी के वर्करों ने दिन रात काम करके कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित की। विकास सोनी ने कहा कि यह पंजाब के लोगों की जीत है। लोगों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दूरदर्शी सोच पर मुहर लगाई है। आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पंजाब की 13 सीटें कांग्रेस ही जीतेगी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार स्पष्ट बहुमत से बनेगी । इस अवसर पर युवा नेता परमजीत सिंह चोपड़ा ने की विधान सभा हल्का शाकोट  मेहतपुर जोन नो 13 कहा कि शिक्षा मंत्री ओमप्रकाश सोनी व युवा नेता विकास सोनी ने शाहकोट उपचुनाव में दिन रात प्रचार किया। उन्होंने एक एक मतदाता से मिलकर कांग्रेस की नीतियों के बारे में जानकारी दी। यही कारण है कि शाहकोट में पार्टी को जीत मिली है। इस अवसर पर परमजीत सिंह बतरा पार्षद पहलवान ,सुनील कोटि,गुरदेव सिंह दारा,रवि कांत ,रामपाल सिंह ,विकी दत्ता ,जगविंदर सिंह जज, कुलभूषण दुग्गल ,अशोक सिंह लद्दर ,वर्धन भगत रॉकी,गौरव भल्ला मुनीश कुमार रोम्पी ,शोभित बब्बर,शिवा कुंद्रा अधि उनके साथ थे !

Check Also

नशा तस्करों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दीक्षित धवन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 जुलाई 2025:पंजाब सरकार के नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के अंतर्गत नशा …

One comment

  1. can i buy augmentin online Oral contraceptives may be used in certain subsets of treatment resistant bipolar women, more specifically women with exacerbation of symptoms in the premenstrual period or with co morbid premenstrual dysphoric disorder 22, 23, 46, 73, 74

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *