कोटली: गांव कोटली में डॉ भीम राव आंबेडकर क्लब की तरफ से क्रिकट टूर्नामेंट करवाया गया। जिसमें विजेता टीम और खिलाड़िओ को केंद्रीय राज्य मंत्री श्री विजय सांपला के निजी सहायक भारत भूषण वर्मा और भाजपा राष्ट्रीय कौंसिल के सदस्य अवतार सिंह सिकरी ने इनाम वितरित किये।
इस अवसर पर भारत भूषण वर्मा ने कहाकि खेलों से बच्चो को सही दिशा मिलती है। खेलो में हिस्सा लेने वाले बच्चे यहाँ शारीरक तोर मजबूत होते है वही वो मानसिक रूप से भी मजबूत होते है। जिस कारण खिलाडी नशो से दूर रहना पसंद करते है। उन्होंने कहाकि देश का खेल मंत्रालय खेलो को प्रोत्साहित कर रहा है। यदि हमारा युवा तंदरुस्त होगा तो हमारा देश अपने आप खुशहाल होगा इसी लिए भारत सरकार के खेल मंत्री की तरफ से यह उद्घोष भी दिया गया है कि ” हम फिट इंडिया फिट” । श्री वर्मा ने कहाकि पंजाब सरकार को नशो पर रोक लगाने के लिए और नोजवानो के उज्जवल भविष्य के लिए ठोस और अच्छी योजना बनानी चाहिए। तांकि पंजाब में फैली नशे की गंदगी को ख़त्म किया जा सके जिसमे अभी तक पंजाब सरकार नाकाम रही है। वर्मा ने कहा क्रिकट टूर्नामेंट के सभी आयोजक बधाई के पात्र है जो खेलो को प्रोत्साहित कर रहे है। इस टूर्नामेंट में दीप क्लब,सग्गरां दसूहा की टीम प्रथम और गांव कोटली की टीम दूसरे स्थान पर रही।
इस अवसर पर भाजपा हरियाना मंडल प्रधान अजय चोपड़ा, महासचिव शाम सैनी, उप प्रधान मुनीश कुमार आशु, सचिव जतिंदर घई, कोटली के सरपच मुंशी राम, पिरथी पाल जोश, सरपंच सरबजीत सिंह, जगदीश कुमार, संजीव कुमार, सुचा सिंह, चौधरी हरी सिंह, मुलख राज, भाजपा सोशल मीडिया के पंडित राजन शर्मा, राजेश वर्मा, नितीश वर्मा, राजिंदर कुमार, केवल सिंह, चरणजीत बब्बी, अवतार सिंह बिल्ला, अवतार सिंह रिंकी, देवराज, प्रधान गुरद्वारा, बलबीर सिंह, प्रधान गुलशन सिंह महासचिव पवन कुमार कुल्ला, राजू , रवि, गोरू, सोनू , गोपी आदि उपस्थित थे।
Lesley KZLBEhxQEwkVIUANe 6 17 2022 buy online augmentin