तन्दुरुसत पंजाब मिशन के अंतर्गत वन विभाग की तरफ से लोगों को मुफ्तमुफ्त  पौधे बाँटने की मुहिम की शुरू

जालन्धर :जालन्धर को हरा भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के उदेश्य से  वन  विभाग ने तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत मुफ्त  पौधे बाँटने की मुहिम का आगाज किया। इस मुहिम के बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए डिवीजलन फोरस्ट अधिकारी  श्री विक्रम सिंह कुन्दरा ने कहा कि इस मुहिम का मुख्य  उदेश्य जिले  में हरियाली को ओर बढाना है। लोगों को इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए न्योता देते हुए उन्होने कहा कि लोग अपने स्मार्ट फोन में गुग्गल पले स्टोर के द्वारा आई-हरियाली एप डाउनलोड करके अपनी मन पसंद के पौधे मंगवा सकते हैं। उन्होने कहा कि इस एप को इस्तेमाल कर के यह पौधे जालन्धर में वन विभाग की 7  नरसरियां मकसूदां, भोगपुर, टुट्टकलां, कांगना, शाहकोट और फिल्लौर से भी मंगवाए जा सकते हैं।
उन्होने कहा कि यह मुहिम आज समय की जरूरत है जोकि कम हो रही  हरियाली क्षेत्रफल हम स5ाी के लिए बडी चिंता का विषय है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्रफल के घटने से  मानवीय स्वास्थ्य पर वातावरण के लिए कई खतरे पैदा हो रहे हैं। उन्होने कहा कि हम को सभी को अधिक से अधिक पौधे लगा कर इस मुहिम को सफल बनाना चाहिए। उन्होने कहा कि आज जरूरत है हर व्यक्ति कम से कम 1  पौधा लगायें और उसकी संभाल करे जिससे आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित बनाया जा सके। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त  फोरस्ट रेंज अधिकारी दविन्दर सिंह भी उपस्थित थे।

Check Also

एन.डी.आर.एफ के सहयोग से अमृतसर बल्क वाटर स्पलाई स्कीम के तहत आयोजित की ट्रेनिंग

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर (2 जुलाई): निगम कमीश्नर हरप्रीत सिहं के दिशा-निर्देश अनुसार अमृतसर नगर निगम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *