Breaking News

विजय सांपला ने गुरुद्वारा संत बाबा हीरा सिंह, सीगढ़ीवाला में पौधारोपण की मुहिम का आरभ किया

होशियारपुर: केन्दीय मंत्री विजय सांपला आज गुरुद्वारा संत बाबा हीरा सिंह सिंगड़ीवाला में नत्मस्तक हुए व संत बाबा हरमनजीत सिंह के द्वारा शुरू की गयी गांव-गांव पौधारोपण की मोहिम का आगाज किया एवं इलाके के युवाओ को प्रेरित किया। केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला की तरफ से सिंगड़ीवाला में पहला पौधा लगाया गया । सांपला जी के कहा तंदरूस्त पंजाब के लिए जो संतो ने बीड़ा उठाया है यह बहुत सहारनीय योग है। होशियारपुर को हरा भरा बनाने में एवं हवा, पानी ,वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए बरसात के दिन सबसे उत्तम दिन है। उन्होंने समूह निवासियों से भी बिनती की की हम जगह की उप्लब्धता के अनुसार पौधारोपण जरुर करे और पर्यावरण का संतुलन बनांने में अपना योगदान डाले।

इस मोके पर सरपंच चरण वरिंदर सिंह, जसविंदर लक्की, एडवोकट डी. एस बागी, युवा मोर्चा अध्यक्ष हनी सूद, भारत भूषण वर्मा, कुलवीर सिंह,गुरविंदर पाल सिंह,बलविंदर सिंह,अमृतपाल सिंह ,हरमनदीप सिंह,गुरविंदर, भूपिन्दर सिंह सतनाम सिंह धामी आदि।

Check Also

पांचवां चंडीगढ़ म्यूज़िक एंड फिल्म फेस्टिवल हुआ संपन्न सिनेमा से जुड़ी प्रतिभाओं का रहा शानदार उत्सव

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 29 अप्रैल 2025:पांचवां चंडीगढ़ म्यूज़िक एंड फिल्म फेस्टिवल विभिन्न फिल्म स्क्रीनिंग, संवाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *