शिक्षा व पर्यवरण मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने नयी बनने वाली गलियों का शुभारम्भ किया

अमृतसर : केंद्रयी विधान सभा हल्का में पड़ते वार्ड 71 में शिक्षा व पर्यवरण मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने नयी बनने वाली गलियों का शुभारम्भ किया।  इस अवसर उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है। लोगों के प्यार से ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का स्थान लिया है। अब मेरा प्रयास पूरे पंजाब में शिक्षा के स्तर को उुंचा उठाना होगा। इसके अलावा अमृतसर खासकर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के लोगों को को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। ओमप्रकाश सोनी ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न वार्डों में विकास कार्य चल रहे हैं। नगर निगम से टेंडर लगवाकर इस क्षेत्र में सड़कों व सीवरेज का काम करवाया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को शुद्ध पानी की आपूर्ति के लिए नए ट्यूबवेल लगवाए गए हैं।  इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर एस.एस.श्रीवास्तवा,पार्षद विकास सोनी , ,परमजीत सिंह चोपड़ा ,पार्षद महेश खन्ना ,अशोक सिंह लद्दर ,हरदीप सिंह समरा , फौजी करतार सिंह ,कमल पहलवान ,हीरा मसीह ,नम्बरदार प्रताप सिंह,रंजीत सिंह राणा ,गुरमेज सिंह,बलविंदर सिंह चोधर ,रोबिन समरा अधि उनके साथ थे।

Check Also

25 सितंबर 2024 को जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो अमृतसर में रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 23 सितम्बर 2024:–पंजाब सरकार द्वारा घर-घर रोजगार एवं व्यवसाय योजना के तहत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *