जालन्धर : पी.जी.आई चंडीगढ में इलाज करवाने वाले गैर-संक्रमणीयां बिमारियों से प्रभावित मरीजों एवं उनके परिवारिक मैंबर को बडी सुविधा देते हुए पी.जी.आई में 300 बैडों वाली वातानुकूलित सराय का निर्माण किया गया है।
जिलाधीश जालन्धर श्री वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि चंडीगढ प्रशासन द्वारा इस संबंधी जालन्धर जिला प्रशासन को सुचित किया गया है ताकि लोगों को इस से संबंधित जानकारी मिल सके। उन्होने कहा कि पंजाब के कोने कोने से लोग इलाज के लिए पी.जी.आई में जाते हैं उनके के साथ उनकी देखभाल करने के लिए गये लोगों एंव संबंधियों के लिए निवास के लिए बडी समस्या का सामना करना पडता था। उन्होने आगे बताया कि बुकिंग के लिए फोन नंबर 0172-2742189 पर संपर्क किया जा सकता है इस के अतिरिक्त www.sarairedcross.org पर जा कर बुङ्क्षकंग करवाई जा सकती है।
सराय में भोजन से संबंधित 5ाी ऑन लाईन बुकिंग की व्यवस्था 5ाी की गई है । इस के अतिरि1त सराय में ठहरने के लिए रेट अनुसार डोरमिटरी बैड के 100 /-रु प्रति दिन एवं वापसी योग्य सुरक्षा जमा 300 /-रु है। इस प्रकार 3 बैड वाले प्राईवेट रूम के 400 /-रु पर वापसी योग्य सुरक्षा फीस 500 /-रु प्राईवेट रूम समेत बाथरूम के 500 /-रु पर वापसी योग्य सुरक्षा जमा 500 /- रु है।