पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए डैपो प्रोग्राम निभाएगा अहम भूमिका : एस.डी.एम.

जालन्धर : सब-डिविजनल मैजिस्ट्रेट श्री संजीव शर्मा ने कहा कि नशे की बुराई को जिले से बाहर निकालने के लिए ड्रग अब्युस  प्रीवैंनशन अधिकारी (डैपो) प्रोग्राम की तरफ से अहम भूमिका निभाई जायेगी।

जिला प्रशासकी कॉम्प्लेक्स  में इस मुहिम के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों का जायजा लेने के लिए मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए सब-डिविजनल मैजिस्ट्रेट ने कहा कि डैपो मुहिम अधिक से लोगों में जागरूकता पैदा करेगा जोकि पंजाब सरकार के नशे के विरुद्ध मुहिम की जागरूकता के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होने कहा कि यह लोग लहर पंजाब सरकार की नशे के विरुद्ध जंग का एक हिस्सा है जिससे आने वाले समय में सार्थक निष्कर्ष सामने आऐंगे। उन्होने कहा कि इस मुहिम में अपने क्षेत्र में नशे के विरुद्ध स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एस.टी.एफ. साथ मिल कर पूरी दृढ़ता से काम करने वाले वलंटियरों को शामिल किया गया है।

सब-डिविजन मैजिस्ट्रेट ने पंजाब सरकार की नशा विरोधी इस मुहिम का सभी को हिस्सा बनने की अपील करते हुए कहा कि यह हम सब की नैतिक जि6मेदारी बनती है कि हम नौजवानों को नशे के दलदल में फंसने से बचाया है जोकि आने वाली पीढियों का भविष्य को खतरे में डाल रही है। उन्होने कहा कि सरकार की तरफ से पंजाब के विकास पर खुशहाली के लिए शुरू की गई इस मुहिम को पूरा समर्थन दिया जाये। इस अवसर पर जिला गाइडैंस काउंसलर सुरजीत लाल और अन्य भी उपस्थित थे।

Check Also

रेलवे स्टेशन अमृतसर पर 60 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 13 दिसंबर 2025: गत दिवस एएसआई रजिंदर सिंह (349) के नेतृत्व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *