भोजन सुरक्षा वैन की तरफ से 15 नमूनों की जांच- शुद्धता की जांच में मलशियां में 9 नमूने हुए फेल

जालन्धर : तन्दुरस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत मिलावटी खाद्ये पदार्थों की जांच को जारी रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की भोजन जांच सुरक्षा वैन की तरफ से आज मलशियां शहर में 15  खाद्ये नमूनों की जांच की गई।भोजन सुरक्षा अधिकारी श्रीमती दिव्य भगत के नेतृत्व वाली टीम की तरफ से लाल मिर्च पाउडर, देसी घी, कोल्ड ड्र्रिंक, जूस आदि के 15  नमूनों की जांच की गई।

इस अवसर पर भोजन सुरक्षा अधिकारी श्रीमती दिव्या भगत ने बताया कि यह अति-आधुनिक भोजन जांच सुरक्षा वैन मौके पर ही मिलावटी खाद्ये पदार्थों की जांच करने में समर्थ है और यह लोगों की तरफ से प्रयोग किये जाने वाले खाद्ये पदार्थों की जांच में बहुत सहायक सिद्ध हो रही है। उन्होने लोगों से अपील की कि वह इस विलाप द्वारा खाद्ये पदार्थों की अधिक से अधिक जांच करवाने के लिए नमूने ले कर आने।

इस अवसर पर ऐनालिस्ट सरबजीत सिंह, हरदेव सिंह, अनिल कुमार, जगजीत सिंह और अवतार सिंह भी उपस्थित थे।

Check Also

युद्ध नशे के विरुद्ध: कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 अगस्त 2025: पंजाब सरकार द्वारा नशे पर लगाम लगाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *