Breaking News

मंत्री सोनी ने कीरतनगर में विकास कार्य का किया शुभारंभ

अमृतसर : ओम प्रकाश सोनी शिक्षा व् पर्यवरण मंत्री पंजाब द्वारा पिंड किरातनगर में विकास कार्य का शुभ आरंभ किया। इस मोके सोनी द्वारा गलियां-नालियां को पका करने के लिए और विकास कार्य करने के लिए 35 लाख रुपय और पिंड की धर्मशाला को २ लाख रुपय देने का एलान किया। सोनी ने बताया की पंजाब सर्कार द्वारा विकास कार्य का शुभारंभ क्र दिया गया है। उन्हनोने बताया की आते कुछ दिनों में सारे विकास कार्य को मुकमल कर दिया जायेगा। सोनी ने बताया की लोगो द्वारा सर्कार के प्रति जो विष्वास दिखाया गया है उस को ज़रूर पूरा मकया जायेगा और विकास कार्य में कोई भी कमी नै छोड़ी  जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने बताया की पिंड किराटनगर को बिलकुल सेहर की तरह सहूलता उपलब्ध करवाई जाएगी जिस में स्ट्रीट लाइट ,  पीने वाला पानी , सीवेरज सिस्टम आदि सहूलते शामिल है।  उन्होंने बताया की पिंड के लोगो को किसी भी तरह की मुश्किल नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने मोके के संभंधित अधिकारीयों को आदेश दिए की विकास कार्य में किसी तरह की भी कमी नै आनी चाहिए और इसको जल्द से जल्द पूरा किया जाये।  इस मोके पे उनके साथ विकास सोनी कौंसलर, अश्वनी पापु , बलबीर सिंह साभका सरपंच ,रोबिन शर्मा ,बाबू मान , फौजी कार्टर सिंह , निशान सिंह , हरदीप सिंह तुंगा , हरदेव सिंह और आदि उपस्तिथ थे।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *