35वें इंडियन आईल सर्वो सुरजीत हाकी टूर्नामेंट 23 से 31 अक्तूबर तक करवाया जायेगा

जालन्धर : हाकी इंडिया द्वारा 35वें इंडियन आईल सर्वो सुरजीत हाकी टूर्नामैंट 23 से 31 अक्तूबर 2018 तक स्थानीय सुरजीत हाकी स्टेडियम जालंधर में करवाने की मंजूरी दी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए श्री वरिन्दर कुमार शर्मा, आई.ए.एस. डिप्टी कमिश्नर और प्रधान सुरजीत हॉकी सोसाईटी जालंधर ने बताया है कि इस वर्ष सुरजीत हाकी टूर्नामैंट नोक-आउट कम लीग के आधार पर करवाया जायेगा। टूर्नामैंट में भाग लेने वाली टीमों को आमंत्रण भेजे गए हैं, जिन में पंजाब पुलिस जालन्धर, इंडियन रेलवे दिल्ली, पंजाब एंड सिंध बैंक दिल्ली, पंजाब नैशनल बैंक दिल्ली, इंडियन आईल मुंबई, भारत पैट्रोलियम मुंबई, ओ.एन.जी.सी. देहरादून, आर्मी इलेवन दिल्ली, नामधारी इलेवन सिरसा, एयर इंडिया मुंबई, इंडियन एअरर्फोस दिल्ली, बी.एस.एफ.जालंधर, इंडियन नेवी मुंबई आदि सामिल हैं।

इन टीमों के चयन के लिए ओल6िपयन प्रगट सिंह एम.एल.ए. जालन्धर कैंट की निगरानी में एक समिति बनाई गई है जिस में एल.आर.नईयर, इकबाल सिंह संधू, लखविन्दर पाल सिंह खहिरा और अमरीक सिंह पवार मैंबर होंगे। उन्होने बताया कि इस बार विजेता टीमों को दी जाने वाली नकद राशि में ओर विस्तार करने और खिलाडिय़ों को अन्य और ज्यादा नकद इनाम दिए जाने के लिए एक अलग समिति बनाई गई है जिसके चेयरमैन सुरजीत हाकी के पैटर्न श्री पी.के. सिन्हा कमिशनर जालंधर पुलिस होंगे। श्री शर्मा जी ने आगे बताया कि इस वर्ष रंगा-रंग प्रोग्राम करवाने के लिए टीम का गठन किया गया है जिस में कर्नल मनमोहन सिंह, गिराई जोहल (कनाडा) और रणबीर सिंह राणा टूट शामिल हैं। इस के अतिरिक्त  दर्शकों को राष्ट्रीय खेल हॉकी के प्रति उत्साहित करने के लिए इनामों में विस्तार करने के लिए भी समिति का गठन किया गया है, जिस में सुरिन्दर सिंह, राम प्रताप और गुरविन्दर सिंह गुल्लू बतौर समिति मैंबर होंगे। टूर्नामैंट को बढिया ढंग से करवाने के लिए खेल प्रेमियों का सहयोग लिया जायेगा।

Check Also

25 सितंबर 2024 को जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो अमृतसर में रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 23 सितम्बर 2024:–पंजाब सरकार द्वारा घर-घर रोजगार एवं व्यवसाय योजना के तहत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *