जाहन्वी मल्होत्रा के संग झूमे स्पेशल विध्यार्थी

अमृतसर : बालीवुड अदाकारा, गायक और एंकर जाहन्वी मल्होत्रा ने अपना जन्मदिन मानांवाला स्थित पिंगलवाड़ा स्कूल के स्पेशल बच्चों के साथ मनाते हुए अपनी खुशियां सांझा की। पिंगलवाड़ा स्कूल के स्पेशल बच्चों के बीच अपनी दादी शशि मल्होत्रा, मां सपना मल्होत्रा, पिता विपुल मल्होत्रा, और भाई प्रथम मल्होत्रा के साथ पहुंची और उनका प्रिंसिपल पद्मिनी श्रीवास्तव ने स्टाफ के साथ स्वागत किया और केक काटा । अदाकारा जाहन्वी मल्होत्रा ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए स्पेशल बच्चों को एक्टिंग करके दिखाई, गीत सुनाए और उनके संग खूब डांस भी किया । स्पेशल बच्चे मिल रहे ऐसे स्पेशल ट्रीटमेंट को देख गदगद हो उठे और जाहन्वी के संग खूब झूमे ।

अदाकारा जाहन्वी मल्होत्रा ने कहा कि यह ऐसे यादगारी पल हैं जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता । ऐसे स्पेशल बच्चों को भी समाज में खुशियां मनाने और ज़िंदगी जीने का उतना ही अधिकार है जितना हमें । इसलिए हम लोगों को इसके लिए खुलकर आगे आना चाहिए । वर्णनीय है कि जाहन्वी मल्होत्रा ने नमस्ते इंग्लैंड, हैप्पी भाग जाएगी 2  और गोल्ड फिल्मों में काम किया है । स्कूल स्टाफ की तरफ से जाहन्वी मल्होत्रा को बहुत ही सुंदर हैंडमेड कैंडल और लाफिंग बुद्धा भेंट किया । इस अवसर पर वाईस प्रिंसिपल अनीता बत्रा, दलजीत कौर, आर पी सिंह आदि भी मौजूद रहे ।

Check Also

बचपन प्ले स्कूल ज़ीरकपुर ने 12वां सालाना जलसा मनाया: “स्माइल एंड स्पार्कल्स – द कलर्स ऑफ़ इंडिया”

कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, 13 दिसंबर 2025: बचपन प्ले स्कूल, पटियाला रोड, ज़ीरकपुर ने अपना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *