एशियन खेल में बढिया प्रदर्शन करने वाले हाकी के दो खिलाडियों का किया विशेष सनमान

जालन्धर : डिप्टी कमिशनर जालन्धर श्री वरिन्दर कुमार शर्म और पुलिस कमिशनर श्री परवीन कुमार सिन्हा ने आज सुरजीत हाकी अकैडमी के दो खिलाडी जोकि इंडियन हाकी टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने हाल ही में हुई एशियन खेल में तांबें का मैडल जीता है को सम्मानित किया गया। इंडियन आईल निगम की तरफ से करवाए गए समागम के दौरान सिमरनजीत सिंह और कृष्णा पाठक दोनों खिलाडियों का सम्मान करते हुए डिप्टी कमिशनर और पुलिस कमिशनर ने कहा कि यह बहुत ही गर्व वाली बात है कि इन दोनों खिलाडियों ने अपनी बढिया प्रदर्शन से राज्य और देश के गौरव को बढ़ाया है। उन्होने कहा कि इन दोनों उभरते खिलाडी जोकि इंडियन आईल निगम के कर्मचारी हैं की तरफ से दिखाई गई बहतरीन खेल प्रतिभा आने वाले खिलाडियों के लिए प्रेरणा दायक साबित होंगे जोकि खेल के क्षेत्र में देश का नाम ऊँचा करेगी। उन्होने कहा कि एशियन खेल में भारतीय हाकी टीम की तरफ से दिखाई गई बढिया प्रदर्शन पर हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है। उन्होने कहा कि भारतीय हाकी टीम का कप्तान, प्रशिक्षक मैनेजर और हर मैंबर इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई का पात्र है।

सुरजीत हाकी अकैडमी की तरफ से बढिया खिलाडी पैदा करने की प्रसंशा करते हुए उन्होने कहा कि सुरजीत हाकी अकैडमी की तरफ से इस क्षेत्र में किये गए शानदार प्रयास प्रशंसा योग्य हैं। उन्होने कहा कि सुरजीत हाकी अकैडमी ने बहुत होनहार और तजुर्बेकार खिलाडी पैदा किये गए हैं जिन्होंने अपने खेल हुनर का शानदार प्रदर्शन किया है जिससे वह अंत्रराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो सकें। उन्होने कहा कि भारतीय हाकी टीम की तरफ से किये गए बेमिसाल प्रदर्शन के कारण आज हर भारतीय खिलाडी सिर उठा कर चलने के योग्य बना है।

उन्होने आशा जताई कि यह शानदार प्रदर्शन उभरते खिलाडिय़ों के लिए अपनी राष्ट्रीय खेल हाकी की पुरानी शानको बरकरार रखने के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर अन्यों के इलावा इंडियन आईल निगम के डी.जी.एमस कमल पुंज, अतुल गुप्ता, आई.ओ.सी के सीनियर मैनेजर इकबाल सदिक्की, ओपिन्दर जैसवाल, रणबीर सिंह टूट, अनूप तिवाड़ी, कौटकी भल्ला और अन्य भी उपस्थित थे।

Check Also

नशा तस्करों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दीक्षित धवन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 जुलाई 2025:पंजाब सरकार के नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के अंतर्गत नशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *