Breaking News

स्वास्थ्य विभाग ने डी.ए.वी.कॉलेज में डेंगू से सम्भंदित जागरूकता सैमीनार

जालन्धर : तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने विद्यार्थियों को डेंगू बुखार से संबन्धित जागरूक करने के लिए जिला ऐपीडीमोलोजिस्ट डा.सतीश कुमार और डा.सोभना बांसल के नेतृत्व में डी.ए.वी.कॉलेज जालन्धर में जागरूकता सैमीनार करवाया गया। डेंगू बुखार के बारे में जानकारी देते हुए डा.सतीश कुमार और डा.सोभना ने बताया कि एडीज नाम के मच्छर द्वारा दिन के समय में काटने से डेंगू का बुखार होता है। उन्होने बताया कि सरदर्द, आँखों के पीछे, मासपेशियाँ और जोडों में दर्द इसके मुख्य  लक्षण हैं।

उन्होने आगे बताया कि एडीज मच्छर कूलरों, पानी एकत्रित करने वाले कन्नटेनरों, टायरों, बिना ढक्के हुए पानी के टैंक के अतिरि1त जहाँ बरसाती पानी इकठा  होता है में पैदा होता है। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वह लोगों को पानी एकत्रित करने वाले साधनों को पूरी तरह ढक कर रखने के साथ-साथ पुराने टायरों, टूटे बर्तनों और कराकरी को हटाने के लिए प्रेरित करने। उन्होने ने अपील की कि लोगों को घरों में कीडे-मकौडे मारने वाली मशीनें रखने के साथ-साथ सप्ताह में एक बार कूलरों और कंटेनरों में पेट्रोल या डीजल डाल कर साफ करना चाहिए। इस अवसर पर डी.ए.वी.कॉलेज के प्रोफैसर डा.ऐस.के.खुराना ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह हम सब की सामाजिक जि6मेदारी बनती है कि अपने आस-पास को पूरी तरह से साफ सुथरा और हरा भरा रखा जाये।

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *