सेवा भारती को केरला बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए भेजी गई सेवा राशि

अमृतसर : विधानसभा क्षेत्र अमृतसर उत्तरी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री अनिल जोशी जी की अध्यक्षता में 60 हज़ार रुपए की नक़द राशि सेवा भारती अमृतसर को केरला बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए भेजी है । इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री अनिल जोशी जी ने कहा कि पिछले दिनों जो केरला मे बाढ़ से प्रभावित होकर लोगों की जान-माल का नुकसान हुआ है और इन्हीं पीड़ितों की सेवा भारती की ओर से हर संभव सहायता की जा रही है । आज विधानसभा हल्का अमृतसर उत्तरी के कार्यकर्ताओं ने सेवा भारती को 60 हज़ार रुपए की नकद राशि एकत्रित कर केरला बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए भेजी है और साथ ही ईश्वर के चरणों में पीड़ित परिवारों की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की गई ह।
श्री जोशी ने कहा कि यह भारत की गौरवशाली संस्कृति है जिसमें हर कोई एक दूसरे की मदद करता है और इसी के तहत जब भारत के 1 राज्य केरला में पिछले दिनों बाढ़ की वजह से भारी जान माल का नुकसान हुआ है तो देश के हर कोने से लोगों ने आगे आकर इन पीड़ित परिवारों की सहायता की है और यही बात भारत की संस्कृति को महान बनाती है । इस मौके पर पार्षद अमन ऐरी, मानव तनेजा, डॉ सुभाष पप्पू, विक्की ऐरी, सुधीर श्रीधर, अनुज भंडारी, रवि गुप्ता, अमनदीप सिंह चंदी, शाम शर्मा, राकेश शर्मा, गुलशन हंस, हरदियाल सिंह, गुरपाल सिंह आदि मौजूद थे ।

Check Also

प्राप्त शिकायतों का 30 मिनट के अंदर समाधान करने का आदेश दिया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 08 मई: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *