निष्काम मानव सेवा चैरिटेबल सोसाइटी रक्त दान शिवर लगाया गया

अमृतसर(हिमांशु अरोड़ा) : निष्काम मानव सेवा चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा दिनक 2 अक्टूबर 2018 को जज नगर अमृतसर में रक्त दान शिवर लगाया गया। जिसमे 101 रक्त दानियों द्वारा रक्त दान किया गया जिसमे पुरुष और महिलाएं शामिल थी। श्री गुरु नानक देव हॉस्पिटल के ब्लड बैंक की टीम ने आकर रक्त यूनिट इकठे किये। ब्लड बैंक की टीम में डॉ नीरज शर्मा , डॉ स्वाति और रवि महाजन आदि शामिल थे।

इस अवसर पर पार्षद अमरवीर , पार्षद जसविंदर सिंह लाडा , पार्षद गिरीश शर्मा , पार्षद दमनजीत सिंह के भाई शामिल थे। सोसाइटी के प्रधान डॉ गुरशरण सिंह ,महासचिव गुबक्श सिंह , उप प्रधान गुरप्रीत चंद्र ,मलकीत राम और डॉ नीरज शर्मा ने रक्त दान के सम्भंधित जानकारी दी।

Check Also

नशा तस्करों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दीक्षित धवन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 जुलाई 2025:पंजाब सरकार के नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के अंतर्गत नशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *