Breaking News

आर्य समाज द्वारा वुमेन सेण्टर में हवन यज्ञ का आयोजन

अमृतसर : आर्य समाज गुरु हरकृष्ण नगर में  हर शनिवार को शाम 4 बजे से 6 बजे तक मिशन आगाज़ के वुमेन सेण्टर में हवन यज्ञ का आयोजन करता है। पर्यावरण को शुद्ध करने, ईश्वर तथा उसके उपकारों का धन्यवाद करने तथा बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देना इसका मुख्य उदेश्य है। इस शनिवार को माता जगदीश रानी जी ने अपने उदेश्य में बताया की हम सब को मिलकर हवन  यज्ञ करना चाहिए तथा इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

दीपक बब्बर ने कहा की हमे यज्ञ करना चाहिए ताकि पर्यावरण शुद्ध कर सके।  देशबहादुर ने कहा की आर्य समाज का मुख्य उदेश्य इस समाज का उपकार करना है। प्रि: इंदरजीत ने सब को मिलजुल कर रहने को कहा।  अंजूठूकारल जी ने सूंदर भजन गए इस अवसर पर।  पूनम ने बच्चों को भगवान राम का  नाम रोशन करने को कहा।  इस अवसर पर ममता, प्रवीण, इंदु , माधुरी उपस्तिथ थे। शांति पाठ के बाद दीपक बब्बर ने ध्यान कैसे लगाते उसपर प्रयोग करके दिखाया।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *