Breaking News

दशहरा कमेटी अमृतसर नार्थ की ओर से किया गया भूमि पूजन

अमृतसर : दशहरा कमेटी अमृतसर नार्थ (रजि.) की और से चीफ पेटर्न  अनिल जोशी जी की अध्यक्षता में दशहरा ग्राउंड रंजीत एवेन्यू में भूमि पूजन कर दशहरा समारोह की त्यारिओं का शुभ आरम्भ किया गया । इस मौके पर श्री जोशी ने कहा कि आज पहले नवरात्रे वाले दिन दशहरा समारोह स्थल पर भूमि पूजन किया गया है और अब प्रभु का आशीर्वाद लेकर पंडाल की तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं ।  जोशी ने कहा कि दशहरा कमेटी अमृतसर नार्थ का हमेशा ही प्रयास रहता है कि दशहरा समारोह में शामिल होने वाले दर्शकों को हर सुख सुविधा प्रदान की जाए जिसमें कि समारोह में आने वाले दर्शकों के लिए रिफ्रेशमेंट का प्रबंध, बैठने के लिए कुर्सियां, गाड़ियां पार्क करने के लिए वैले पार्किंग, जगह जगह पर एलसीडी स्क्रीन, हेल्प डेस्क, मेडिकल डिस्पेंसरी, पानी का प्रबंध आदि हर सुख सुविधा प्रदान करवाई जाती है ।
 
जोशी ने कहा कि कमेटी के समूह सदस्यों में पिछले 5 दशहरा समारोह में प्रभु की कृपा से मिली अपार सफलता से भरपूर उत्साह है और इस बार 19 अक्टूबर को रंजीत एवेन्यू स्थित दशहरा ग्राउंड में आयोजित होने वाले 6वां दशहरा समारोह भी इतिहासिक होगा और इसमें शामिल होने के लिए वह समूह शहरवासियों को आमंत्रित करते हैं । जोशी ने कहा कि इस बार 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक शाम 7:30 बजे से दशहरा ग्राउंड में ही लाइट एंड साउंड रामायण का आयोजन किया जाएगा जिसमें की रोजाना पूरी रामायण दिखाई जाएगी ।
 
 जोशी ने कहा कि इस बार विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष माननीय श्री आलोक कुमार जी दशहरा समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे और साथ ही माननीय श्री हंस राज हंस जी और कई शख्सियते समारोह में शामिल होकर समारोह की शोभा बढ़ाएंगी । जोशी ने बताया कि इस बार रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के 125 फुट ऊंचे पुतलों के साथ ही लंका दहन भी किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता यह है कि जो सिविल लाइंस के लोग भीड़ भाड़ वाले समागमों में जाने से कतराते हैं वह भी परिवार सहित इस समारोह में आते हैं जिससे उनके बच्चे जहां तक की समारोह का आनंद उठाते हैं वही अपनी संस्कृति और इतिहास के बारे में जान पाते है । इस बार अमृतसर के साथ ही पूरे देश व विदेशों से भी दर्शक इस कार्यक्रम को देखने के लिए समागम में आ रहे है । श्री जोशी ने समूह शहरवासियों को अपील की है कि वह बढ़ चढ़कर इस समारोह में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाएँ ।
 
इस मौके पर प्रधान श्री राजेश मित्तल, श्री प्रवीण सोनेगा गुरु जी, अनिल मेहरा, संजीव शिंगारी, सौरव कक्कड़, रवि गुप्ता, संदीप खोसला, अजय मेहरा, टीनू मेहरा, रिक्की नय्यर, पार्षद अमन ऐरी, सुखमिंदर सिंह पिंटू, मानव तनेजा, राजेश कालिया, सुधीर श्रीधर, अशोक कंधारी, रोहित अरोड़ा, समीर शर्मा, समीर शर्मा, नितिन कपूर, रवि चोपड़ा, ज्वालादीप शर्मा, शाम शर्मा, सुभाष अरोड़ा, राकेश गोयल, राजीव महाजन, अमित खन्ना, अनिरुद्ध मेहरा, राकेश शर्मा, इंदरजीत वर्मा, धीरज शर्मा, भरत खुल्लर, माधव महाजन, रवि भूषण, प्यारे लाल कपूर, राज कुमार, राकेश भारद्वाज, सुभाष अरोड़ा, राकेश गोयल, राजीव महाजन, अमित खन्ना, अनिरुद्ध मेहरा, आशीष भल्ला, जतिन चोपड़ा, रोहित खन्ना, संजीव जैन, संदीप महाजन, कमल शर्मा, विक्रांत शर्मा, नरेश अग्रवाल आदि मौजूद थे ।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *