दशहरा का त्यौहार मानाने के लिए किये जा रहे कार्य पूर्ण

अमृतसर : दशहरा का तोहार मानाने के लिए शहर में अलग अलग संस्थांए रावण ,कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले बनाने का कार्य क्र रही है। इस दौरान अमृतसर की सबसे पुरनी दशहरा कमेटी चौंक पासियां भी पुतले बनांने का कार्य कर रही है।  दशहरा कमेटी के प्रधान श्री बग्गा ने बताया की इस रावण कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले बनाने के कार्य का शुभारम्भ पार्षद वार्ड नो 70 विकास सोनी ने विशेष तोर पे पहुँच कर आरम्भ करवाया।  उन्होंने विधिवध रूप से पूजा अर्चना कर पुतलो में इस्तेमाल होने वाले बांसों को टक लगाकर कार्य आरम्भ करवाया।  इस दौरान पार्षद सोनी ने कहा की इस बार रावण कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले 120 फुट के त्यार किये जाएन्गे।

उन्होंने बताया की दशहरे वाले दिन इन पुतलो को कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी जी  अग्नि भेंट करेंगे ! पार्षद सोनी ने कहा की अमृतसर प्रशासन की और से ज़िले में तोहरो के मद्देनज़र शहर में कड़े सुरक्षा प्रबंध किये जा चुके है ! इस अवसर पर प्रधान बग्गा की और से पार्षद विकास सोनी को सम्मानित भी किया गया।  इस अवसर पर अविनाश महंत ,पप्पी ,परमजीत सिंह चोपड़ा ,रवि ,विनोद सहदेव ,सुनील शर्मा ,रमन बाबा,सुनील कुमार कोटि  ,शीशा महंत ,संदीप महाजन ,दिनेश बाबा ,आर्यन तलवार ,तनिश बाबा अधि उनके साथ थे।

Check Also

खतराय कलां स्कूल में मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित की गई

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 2 मई 2024–डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी घनशाम थोरी के कुशल नेतृत्व और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *