भगवान वाल्मिक जी के प्रगट उत्सव के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा

अमृतसर : हर साल की तरह इस साल भी भगवान वाल्मिक जी के प्रगट उत्सव के उपलक्ष्य में गोधाम मोहल्ला में  शोभा यात्रा की शुरुवात बहुत श्रद्धा और धूमधाम से की गई।  शोभा यात्रा का शुभआरम्भ युवा नेता और पार्षद विकास सोनी ने रीबन काट कर किया ! महाराज वाल्मीक जी की सवारी शहर के विभिन विभिन स्थानो से हो कर निकली।  इस अवसर पर पार्षद सोनी ने कहा की अमृतसर गुरुओं की नगरी है और भगवान वाल्मीक जी का पवित्र स्थान राम तीरथ भी अमृतसर में स्तिथ है जोकि  अमृतसर शहर के लोगो के लिए सौभागय की बात है।  हमे भगवान वाल्मीक जी की शिक्षाओं पर चल कर धार्मिक कार्ये करने चाहिए और सादा जीवन वातीत करना चाहिए।  इस अवसर पर पार्षद सोनी ने परम्परा के अनुसार झंडा रस्म अदा कर कमेटी के चेयरमैन को पगड़ी बांदी।

इस शुभ अवसर पर पार्षद सोनी ने केंद्रयी वाल्मीक ,बीके दत्त गेट ,लाहोरी गेट ,हाथी गेट ,लोहगढ़ गेट ,खज़ाना गेट में अलग अलग स्टेजों पर शोभा यात्रा का स्वागत किया और केंद्रयी वाल्मीक धर्मशाला आउट साइड हाथी गेट को 10 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।  इस अवसर पर प्रधान जुगल किशोर शर्मा ,पार्षद महेश खन्ना , परमजीत सिंह चोपड़ा ,परमजीत सिंह बत्रा ,पार्षद ताहिर शाह , संजय शर्मा योगराज मल्होत्रा,रमन बाबा,सुनील कुमार कोटि  ,संदीप महाजन ,विकी चिद्दा ,तारा प्रधान ,धरम पाल ,ओम प्रकाश गब्बर ,बिट्टा जी ,सनी खोंसला ,राजेश गिल ,अजय भट्टी ,जुगल प्रधान ,अजय अरोड़ा ,सुरेश गिल अधि उनके साथ थे।

Check Also

जालंधर प्रशासन ने पशुओं को सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर छोड़ने पर लगाई पाबंदी

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 5 अगस्त 2025: लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *