8 नवंबर का दिन काला दिवस व्यापरियों का प्रदर्शन

लुधियाना (अजय पाहवा)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दो साल पहले नोट बन्दी किये जाने के खिलाफ व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन कर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।समाज सेवा वेलफेयर सोसायटी,माली गंज ट्रेडर्स और लुधियाना होजरी एवं ट्रेडर्स एसोसिएसन की और से व्यापारी नेता विपन सूद काका,कॉंग्रेस के वार्ड 64 के प्रधान बन्नू बहल व राकेश पुरी के नेतृत्व मे बड़ी संख्या में व्यापारियों ने मालीगंज चोंक पर कालिया पट्टियां बांध व हाथों में मोदी सरकार मुर्दाबाद के पोस्टर लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में विपन सूद काका व बन्नू बहल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी नोटबन्दी से व्यापारी व आम लोग अभी तक भी उभर नही पाये। उन्होंने कहा कि मोदी का ये तुगलकी फैसला अर्थ व्यवस्था के लिए घातक साबित हुआ है। बन्नू बहल ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने फैसले जबरदस्ती थोपने का काम कर रहे है जिसका जवाब जनता आने वाले लोक सभा चुनाव में देगी। प्रदर्शन में रामआसरे बांगड़,बलजिंदर सिंह,अनिक कपूर, बनवारी लाल,अश्वनी कनोजिया,राकेश पूरी,बाबू पंडित,सीताराम सरकार, रामजी,सुभाष सूद,गौतम ऋषि,परमजीत सिंह,नसीम,फरमान, इरफान व वसीम सहित बड़ी गिनती में व्यापारियों ने भाग लिया।

Check Also

रेलवे स्टेशन अमृतसर पर 60 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 13 दिसंबर 2025: गत दिवस एएसआई रजिंदर सिंह (349) के नेतृत्व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *