Breaking News

करतारपुर कॉरिडोर बनाने की मंजूरी देने पर जोशी ने मोदी सरकार का किया आभार व्यक्त

अमृतसर : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में करतारपुर कॉरिडोर बनाने की मंजूरी देने पर जोशी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी, वित्त मंत्री अरुण जेटली जी, विदेश मंत्री  सुषमा स्वराज जी के साथ ही समूह कैबिनेट सदस्यों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया है ।जोशी ने कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर यह बहुत बड़ा फैसला लिया गया है जिससे सभी लोगों में खुशी की लहर है ।  जोशी ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने करतारपुर साहिब में 18 साल बिताए हैं और यहां स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन इससे पहले लोग सीमा पर खड़े होकर दूरबीन से ही करते थे और पिछले लंबे समय से लोगों की मांग थी कि गुरुद्वारा साहिब को जाने का रास्ता खोला जाए जिससे वह गुरुद्वारा साहिब में जाकर दर्शन कर सकें ।  जोशी ने कहा कि पिछले कई दशकों से संगत की यह मांग अधूरी ही थी जिसे कि अब केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पूरा किया गया है और अब लोग करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में जाकर दर्शन कर सकेंगे जो कि इससे पहले वह सीमा पर खड़े होकर दूरबीन से ही किया करते थे । जोशी ने कहा की डेरा बाबा नानक से बॉर्डर तक कोरिडोर का सारा खर्च भी केंद्र सरकार उठाएगी और सुल्तानपुर लोधी को हेरिटेज सिटी बनाया जाएगा जिसका नाम ‘पिंड बाबे नानक दा’ रखा जाएगा ।

इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा डाक टिकट और सिक्के भी जारी किए जाएंगे, विदेशों में भारतीय दूतावास में विशेष समारोह होंगे । इसके साथ ही रेलवे विभाग द्वारा गुरु नानक देव जी से संबंधित स्थानों तक नई ट्रेनें चलाई जाएंगी । जोशी ने कहा कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर केंद्र सरकार द्वारा इतने अहम फैसले लिए जाने पर वह केंद्र की मोदी सरकार का तहि दिल से आभार व्यक्त करते हैं ।

Check Also

स्वतंत्रता दिवस से पहले डीजीपी द्वारा आतंकवाद-रोधी रणनीतियों की समीक्षा, राज्यभर में सुरक्षा बढ़ाने और उच्च-स्तरीय नाके लगाने के निर्देश

डीजीपी गौरव यादव ने अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में कानून-व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठकें और आउटरीच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *