वार्ड नो 70 में बुढ़ापा ,विधवा और अंगहीन पेंशन कैंप का आयोजन

अमृतसर : विधान सभा हल्का केंद्रयी में पड़ती वार्ड नो 70 में बुढ़ापा ,विधवा और अंगहीन पेंशन कैंप का आयोजन नवदिशा पब्लिक स्कूल में किया गया।  इस मोके पर वार्ड नो 70 के पार्षद विकास सोनी ने विशेष तोर पर वहां पहुँच का कैंप की शुरवात करवाई और बोलते हुए कहा की कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी जी के दिशा निर्देशों पर विधान सभा हल्का केंद्रयी की हर वार्ड में ये कैंपो का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज वार्ड नो 70 में ये कैंप लगाया गया है।

पार्षद सोनी ने कहा कि इन सभी मूलभूत जरूरतों का अधिकार लोगों को दिलाया जा रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता के हितों के लिए काम कर रही है। बुढ़ापा ,विधवा और अंगहीन पेंशन धारकों को हर महीने पेंशन राशि उनके खातों में उपलब्ध करवाई जाएगी । पार्षद सोनी ने वहां लगाए गए लंगर की शुरवात भी करवाई  ! इस दौरान पार्षद महेश खन्ना ,परमजीत सिंह चोपड़ा ,प्रवेश गुलाटी ,राकेश शर्मा ,रंजीत सिंह राणा ,डॉ सोनू ,बाउ चरण दास जी ,रमन बाबा ,दिनेश बाबा ,तनिश बाबा ,लव अधि उनके साथ थे।

Check Also

भारगो नगर में 18 लाख रुपये की लागत से तीन सड़कों का होगा निर्माण

कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने सड़क निर्माण का शिलान्यास किया, बुनियादी ढांचे में निरंतर सुधार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *