जालन्धर : तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत मिलावटी खाद्या पदार्थों की जांच की मुहिम को जारी रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज दूध और दूध से बने पदार्थों के 11 नमूने लिए । भोजन सुरक्षा अधिकारी श्रीमती राशू महाजन के नेतृत्व वाली टीम ने आज जमशेर, कादियांवाली, बस्ती बावा खेल और सेखां बाज़ार में जांच मुहिम चलाई गई। महाजन ने बताया कि इस जांच मुहिम के दौरान दूध के 8, पनीर के 2 और नमकीन का 1 नमूना लिया गया और इन को जांच के लिए राज्य के फूड लैबारटी में भेज दिया गया है। उन्होने कहा कि खाद्या पदार्थों में मिलावट होने पर किसी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा और खाद्या पदार्थों में मिलावट करने वाले लोगों को किसी कीमत पर बक्शा नही जायेगा।
Check Also
मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह
कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र