रीगल फैशन एन्ड फ़िटनेस शो सीजन- 3 की तैयारियां मुकम्मल बीस दिसंबर को ग्रैंड फिनाले

 लुधिआना (अजय पाहवा) लुधियाना में रीगल फैशन एंड फ़िटनेस शो सीजन-3 का ग्रैंड फिनाले 20th दिसंबर को लुधियाना के चन्दर नगर मल्ली फार्म हॉउस में हो रहा है। उसके लिए शहर के मल्हार रोड टी. आर. पी रेस्टुरेंटमें प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।जिसमे शो के डायरेक्टर अमरजोत सिंह ने बताया की इस शो के लिए काफी समय से बहुत ही मेहनत की गई है जिसमे फैशन तथा फिटनेस में सेलेक्ट हुये लड़के लड़कियों को फ्री ग्रूमिंग क्लास भी दी गई। जो कि शो में फैशन और फ़िटनेस का जल्वा पेभ करेगे। उन्होंने ने बताया शो में सेलेब्रिटीज़ में पंजाबी गायक दलेर मेहंदी के भाई जोगिंदर सिंह मेहंदी,पॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम सूद,सिंगर मनन के,सिंगर अमन गेहर,फ़िल्म डायरेक्टर जतिंदर सिंह जीतू,वीडियो डायरेक्टर राज के. सी. सिंगर हैरिक सिंह,गीतकार सरबा मान,एक्ट्रेस प्रिया लखनपाल,पॉलीवुड आर्टिस्ट जेंनिफेर शर्मा,डायरेक्टर नरेश सिंगला और एक्टर अशोक कालड़ा विशेष तौर पर उपस्तिथ रहेंगे ।

रीगल का यह शो इसलिए भी खास है क्योंकि इस में भाग लेने के लिए किसी भी तरह की कोई फीस नही ली गयी,नो टू ड्रग्स,सेव गर्ल चाइल्ड और फिटनेस को प्रोत्साहित करेगा।इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस पर  फैशन ब्लॉगर सना चंडोक,एक्टर अशोक कालड़ा,मेकउप आर्टिस्ट शाही चौहान,कोरियोग्राफर श्वेता मीत, कोरियोग्राफर कृतिका आहूजा,भगविंदर सिंह गोल्डी(रॉयल नवाब),विनोद एंड सचिन(अंश लेेंहगा हाउस),एडवोकेट जतिंदर खुराना,सुखप्रीत आदि उपस्थित थे।

Check Also

जालंधर पुलिस कमिश्नर ने शहर का किया दौरा,अधिकारियों को सुरक्षा प्रबंध और मज़बूत करने के निर्देश

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 12 अगस्त 2025: शहर में सुरक्षा प्रबंधों को और मज़बूत करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *