
जालन्धर : पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और पंजाब पुलिस की सयुंक्त टीम ने 3 बुलेट मोटरसाईकलों द्वारा ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर चलान किया।प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के वातावरण इंजीनियर वरुण कुमार और ट्रैफिक़ पुलिस के ए.एस.आई.हरप्रीत सिंह ने गुरू अमर दास चौंक में 12 बुलेट मोटरसाईकलों की जांच की गई और निर्धारित ध्वनि सीमां से अधिक ध्वनि पैदा करने और प्रदूषण फैलाने वाले 3 बुलेट मोटरसाईकलों के पटाख़े छोडने वाले साईलैंसरों का चलान किया गया।
विभाग के एक प्रवक्त ने कहा कि प्रदूषण से स6बन्धित निर्धारित मापदण्डों का उल्लंघन करने के मामले में एयर एक्ट 1981 की धारा 31-ए के अंतर्गत उल्लंघन करने वालों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किये जाएंगे। उन्होंने वाहनों के मालिकों से अपील की कि वह अपने वाहनों पर प्रेशर हारनों का प्रयोग ना करें जिससे ध्वनि प्रदूषण को रोका जा सके।