Breaking News

लोग दोबारा केंद्र में नरेंदर मोदी को अपना पीएम देखना चाहते है: सांपला

पूर्व मंत्री  बीबी महिदर कौर जोश की अध्यक्षता  में हुआ आयोजन

होशियारपुर : होशियारपुर संसदीय क्षेत्र के हल्का शाम चौरासी के गांव अधिकारे में भारत गौरव संस्था की तरफ से एक समागम का आयोजन किया गया। समागम में अलग अलग महिला मंडलों की सदस्यों को बर्तन देकर सम्मानित किया गया। समागम में केंद्रीय मंत्री विजय सांपला की पत्नी सुदेश सांपला विशेष मेहमान थी जबकि समागम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री व विधायिका शाम चौरासी बीबी महिदर कौर जोश ने की। इस दौरान मैडम सुदेश सांपला व बीबी महिंदर कौर जोश ने गांव नसराला, खानपुर थियाड़ा, मछरीवाल, भपाल की महिला मंडलों को बर्तन बांटे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार लोगों से किये चुनावी वादों को पूरा करने में नाकाम साबित हुई है और लोगों का मोह कांग्रेस सरकार से भंग हो चुका है और लोग दोबारा केंद्र में नरेंदर मोदी को अपना पीएम देखना चाहते है।

उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में गरीब व जरूरतमंदों का ध्यान रखते हुए उनके लिए अनेक योजनाएं चलाई है। उन्होंने कहा महिला मंडलों का सम्मान भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा आज महिलाए हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है और महिलाओं का आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है। इस दौरान पूर्व विधायिका बीबी महिंदर कौर जोश ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर भारत भूषण वर्मा, सरपंच जसवीर सिंह, कुलदीप मुगरई, हरजिंदर सिंह सीनियर अकाली नेता, प्रधान गुरमेल सिंह, जिला जनरल सेक्रेटरी हरदेव सिंह,सीनियर वाईस प्रधान गुरजीत सिंह, अवतार सिंह, अमरजीत सिंह, जसवीर सिंह चक्क, वाईस प्रधान गुरमेल धालीवाल, सरपंच दीप कौर, कुलविंदर कौर, दलजीत कौर, एससी विंग प्रधान राम लुभाया, जीत सिंह के अलावा भारी संख्या में अकाली भाजपा वर्कर व पदाधिकारी मौजूद थे।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *