
अमृतसर : शिवरात्रि के उपलक्ष्य में शेरा वाला गेट में गुरप्रताप सिंह ढिल्लों द्वारा लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्षद विकास सोनी मुख्या मेहमान के तोर पर वहां पहुंचे और लंगर की शुरवात की। इस दौरान जतिंदर सोनया और जुगल किशोर शर्मा जी भी उनके साथ थे। पार्षद विकास सोनी ने बोलते हुए कहा की हमे इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम मिलझुल और आपसी भाईचारे से मानाने चाहिए इस से आपसी प्यार और भाईचारा बढ़ता है। इसके बाद पार्षद सोनी ने चबाल रोड ,शक्ति नगर ,इस्लामाबाद चौंक 12 मकान के बाहर और अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाहर लगाए गए लंगरों की शुरवात की। इस अवसर पर राजीव छाबड़ा ,सोनू पहलवान ,जसबीर ,शिवा कुंद्रा ,सिमरन सिंह ,विशाल गिल ,शोभित बब्बर ,अधि उनके साथ थे।