मिशन मोदी अगेन पीएम के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रदीप सरीन को किया गया सम्मानित

अमृतसर : मिशन मोदी अगेन पीएम के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप सरीन जी को आज अमृतसर में पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री अनिल जोशी जी, पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब मनोरंजन कालिया जी, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव श्री केडी भंडारी जी, मिशन के जालंधर जिला अध्यक्ष रमेश शर्मा जी व बड़ी संख्या में आला नेताओं ने सम्मानित किया । इस मौके पर समूह कार्यकर्ताओं द्वारा इस बार फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तन-मन-धन से कार्य करने का प्रण लिया गया । इस मौके पर अनिल जोशी जी ने सरीन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत का झंडा पूरे विश्व में बुलंद हुआ है जिससे आज हर देशवासी अपने आप में गर्व महसूस करता है और भारत विश्व गुरु बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है । जहां आज देश का जन-जन श्री मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए अग्रसर है वही उन्हें पूरा विश्वास है कि मिशन मोदी अगेन पीएम की टीम भी इसमें अहम भूमिका निभाते हुए दिन रात एक कर कार्य करेगी ।

मनोरंजन कालिया ने सरीन को सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास नारे के तहत सरीन पूरी टीम के साथ दिन रात एक कर जिले में प्रचार प्रसार करेंगे जिससे गुरु नगरी के निवासी भाजपा-अकाली दल के प्रत्याशी को वोट देकर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे और कांग्रेसी द्वारा विधानसभा चुनाव में किए गए झूठे वायदों की उन्हें सजा देंगे । के डी भंडारी जी ने श्री सरीन को सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा की उन्हें पूरा विश्वास है श्री सरीन की पूरी टीम जिले के हर घर तक पहुंच कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां व पार्टी की विचारधारा को पहुंचाएगी जिससे लोकसभा चुनाव में भाजपा-अकाली दल का प्रत्याशी बड़ी लीड से जीत दर्ज करेगा और इस बार फिर से माननीय मोदी जी प्रधानमंत्री बन कर देश की सेवा करेंगे । प्रदीप सरीन ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसे वह पूरी तन देही से निभाएंगे और अमृतसर से भाजपा-अकाली दल के प्रत्याशी को बड़ी लीड से जीत दिलाकर अमृतसर की सीट मोदी जी की झोली में डालेंगे ।इस मौके पर दुर्गियाना कमेटी के मैनेजर राज वधवा, पार्षद अमन ऐरी, मानव तनेजा, राजीव शर्मा डिंपी, राज वधवा, जोगिंदर बावा, शाम शर्मा, हर्ष खन्ना, पवन शर्मा, दिनेश जोशी, अनुज शारदा, रजित महिन्दरू, अनिल सच्चर, सुभाष भगत, कीमती भगत, रॉक्सी उप्पल, मोंटी, हनी तलवाड़, राजीव वालिया, सतीश कपूर, राकेश मरवाहा आदि मौजूद थे ।

Check Also

प्राप्त शिकायतों का 30 मिनट के अंदर समाधान करने का आदेश दिया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 08 मई: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *