Breaking News

श्री दुर्गयाना मंदिर में 114 वा सालाना संगीत समरोह का आयोजन

अमृतसर : श्री दुर्गयाना मंदिर में आज वेद कथा भवन में श्री लक्ष्मी नारायण राग सभा की और से 114 वा सालाना संगीत समरोह का आयोजन 18 मार्च से 21 मार्च तक मनाया जा रहा है ! आज समराहो के पहले दिन कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी ने शम्मा रोशन करके समारोह की शुरवात की !  इस दौरान मंत्री सोनी ने कहा की श्री लक्ष्मी नारायण राग सभा की  और से हर साल संगीत समारोह करवाया जाता है ! जिसमें पुरे देश भर से प्रसिद्ध कलाकार ,वोकल ,जुगलबंदी ,सितार ,हारमोनियम ,तबला ,तानपुरा इलावा अलग अलग कलाकार भाग लेते है और अपनी कला का प्र्दर्शन करते है ! मंत्री सोनी ने कहा की लक्ष्मी नारायण राग सभा की तरफ से कलाकारों को सही पलटफोर्म दिया जाना परशंसय है ! इस राग सभा में अमृतसर से भी कई कलाकार भाग लेकर अपनी कला को प्रदर्शित करते हैं ! इस अवसर पर राग सभा के चीयरमैन श्री सुदर्शन कपूर ने  ने बताया की 3 दिन चलने वाले इस समारोह में प्रवेश निशुल्क है और ये हमारी पुराणी परंपरा को बरकरार रखने का कार्य है ! इसमें श्री जुगल किशोर शर्मा ,पार्षद विकास सोनी ,रंजन अग्गरवाल ,जुगल किशोर मेहरा ,राज सचदेवा ,प्यारे लाल सेठ ,,वज़ीर चंद प्रिंसिपल अंजना सेठ ,प्रधान रमेश शर्मा ,यशपाल शोरी ,अनिल पुरी ,ऋतू शर्मा ,सिद्धार्थ जैन अधि उनके साथ थे ! 

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *