पार्षद विकास सोनी ने प्रीत अवेनुए में लोगो को कनक वितरित की

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : पंजाब सरकार गरीबो की भलाई के लिए वचनबद्ध है और पंजाब सरकार द्वारा गरीबो को आटा दाल स्कीम ,पेंशने ,शगन स्कीम आधी दी जा रही है इसी लड़ी के तहत आज पार्षद विकास सोनी द्वारा वार्ड नो 70 के अधीन पड़ते इलाके प्रीत अवेनुए में लोगो को 2 रुपए किलो के हिसाब से कनक वितरित की। इस मौके पर पार्षद सोनी ने कहा की पंजाब सरकार की तरफ से चलाई जा रही भलाई स्कीमों का लाभ हर जरूरतमंद परिवार तक पहुँचाया जायेगा  उन्होंने कहा की इलाके में चल रहे विकास कार्यों को जल्द ही पूरा किया जायेगा। पार्षद सोनी ने बताया की वार्ड नो 70 में सभी गलियों नालियों को पक्का कर दिया गया है और वार्ड में पड़ते पार्को का नवीनीकरण भी किया जा रहा है उन्होंने इस अवसर पर बिजली विभाग के अधिकारीयों को कहा की इलाके में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को सुचारु किया जाये। इस अवसर पर पार्षद सोनी ने लोगो की मुश्किलों को सुना और भरोसा दिया की आने वाले कुछ ही दिनों में उनकी समस्याओं का हल जल्द कर दिया जायेगा। इस मोके पर प्रवेश गुलाटी ,रंजीत सिंह राणा ,इंदरबीर मनु ,शोभित बब्बर ,राकेश शर्मा ,रेखा ,डिमपल,सोनू देपु वाला  अधि उनके साथ थे।

Check Also

मेहल सिंह भुल्लर और एम.एफ. फारूकी ने राजदीप सिंह गिल की पुस्तक ‘एवर ऑनवर्ड्स’ की रिलीज

कल्याण केसरी न्यूज़, जलंधऱ, 29 जुलाई 2025: पूर्व डी.जी.पी. राजदीप सिंह गिल ने आज पी.ए.पी. …