Breaking News

डॉ संजीव अरोड़ा जिला शिकायत निवारण कमेटी के मेम्बर नियुक

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर (हिमांशु) : पंजाब सर्कार द्वारा सीनियर कांग्रेस लीडर व  समाज सेवक डॉ संजीव अरोड़ा को जिला शिकायत निवारण कमेटी का मेंबर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर डॉ संजीव अरोड़ा ने कहा की मुझे जिला शिकायत निवारण कमेटी का मेंबर नियुक्त करके जो मान और आदर दिया गया है उसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरेंदर सिंह व हल्का दक्षिण के विधायक इंदरबीर  सिंह बुलारिया का में तहे दिल से शुक्र-गुज़र हु और भरोसा दिलाता हु की इस ज़िम्मेदारी को पूरी लगन से निभाउंगा।  डॉ संजीव ने कहा की लोगो की जो भी शिकायते होंगी उसको पहल देते हुए उनका समाधान किया जायेगा और लोगो को नाजायज़ परेशान करने वाले सरकारी मुलाज़िमों व् अदिकारियों को बिलकुल नहीं बक्शा जायेगा।  उन्होंने कहा की पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टेन  अमरेंद्र सिंह की तरफ से लोगो को भृष्टाचार मुक्त प्रशासन बनाने का वादा किया गया है उस वादे को पूरा करने में अपना सहयोग दूंगा। 

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …