शिक्षा ग्रहण करना हर बच्चे का मुलभुत अधिकार : विकास सोनी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : शिक्षा ग्रहण करना हर बच्चे का मुलभुत अधिकार है इन शब्दों  प्रगटावा पार्षद विकास सोनी ने निष्काम पब्लिक स्कूल नजदीक पुराणी चिल्ड्रन वार्ड में स्कूल को दो लाख रुपए  देते हुए कहे। पार्षद सोनी  की निष्काम पब्लिक स्कूल स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रधान कर रहा है उन्होंने कहा की इस स्कूल में लगभग 200 करीब विद्यार्थी शिक्षा ले रहे है  बच्चों को स्कूल की तरफ से खाना भी मुफ्त दिया जाता है। पार्षद सोनी ने बताया की इन पैसों से सभी विद्यार्थियों को यूनिफार्म लेकर दी जाएगी। पार्षद सोनी ने स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा की इस स्कूल की तरफ से बहुत की सराहनीय कार्य किया जा रहा है। पार्षद सोनी ने कहा की स्कूल को किसी भी प्रकार की कोई जरुरत होगी वो इसे अपनी जिमेवारी समझते हुए उसे पूरा करेंगे उन्होंने लोगो से भी अपील की वो निष्काम पब्लिक स्कूल की हर संभव सहायता करें तांकि जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके ! इस मौके पर पार्षद सोनी ने होनहार बच्चों को सम्मानित भी किया।  इस मौके पर परमजीत सिंह चोपड़ा , गिनी भाटिया ,सरदार सिंह,कपिल महाजन , शोभित बब्बर अधि उनके साथ थे।  

Check Also

प्राप्त शिकायतों का 30 मिनट के अंदर समाधान करने का आदेश दिया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 08 मई: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर …