Breaking News

मंदिर गोरी शंकर में 21वा स्तापना दिवस मनाया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : सावनमाह के उपलक्ष्य में मंदिर गोरी शंकर कटरा सुफैद में हर साल की तरह इस साल भी 21वा स्तापना दिवस मनाया गया। इस दौरान पार्षद विकास सोनी ने मंदिर द्वारा आयोजित हवन यग में आहुतियां डाली और पूजा अर्चना की इसके उपरांत पार्षद सोनी ने मंदिर द्वारा लगाए गए खीर पूड़े के लंगर की शुरवात भी करवाई।  इस दौरान पार्षद सोनी  ने आये हुए पुजारियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर पार्षद महेश खन्ना ,परमजीत सिंह चोपड़ा ,राजू प्रधान ,विशु अरोड़ा ,सुमित ,चीनू ,बबलू प्रधान ,राजू किंग ,गोल्डी सूरी ,ईश्वर लाल,सतीश आडवाणी ,इन्दर खन्ना,रवि चंद्र ,सोम प्रधान अधि उनके साथ थे।   

Check Also

विधानसभा समिति ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुँचाने पर दिया ज़ोर

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 30 जुलाई 2025: पंचायती राज इकाइयों पर विधानसभा समिति ने आज …