बाढ प्रभावित गाँवों में 7 सरकारी स्कूल दोबारा खुले

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर :स्कूलों को दोबारा खोल दिया गया है। जिलाधीश जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने बताया कि सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल गिदड़पिंडी, सरकारी हाई स्कूल मानक, सरकारी हाई स्कूल नाहल, सरकारी हाई स्कूल फतेहपुर भगवां, सरकारी मिडल स्कूल कोठा, सरकारी मिडल स्कूल कंगकलाँ और सरकारी मिडल स्कूल यूसफ़पुर दारेवाल को अच्छी तरफ साफ़ सफ़ाई करने के बाद दोबारा खोल दिया गया है।

उन्होनें बताया कि बाढ कारण कुल 12 सरकारी स्कूल बंद किये गए थे। साथ ही कहा कि पंजाब सरकार बाढ प्रभावित गाँवों में लोगों को हर प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए वचनबध है। जिला शिक्षा अधिकारी सकैंडरी श्री हरिन्दरपाल सिंह ने बताया कि दोबारा शरू किये गए स्कूलों में आम की तरह क्लास शुरू हो गई है। उन्होनें बताया कि सरकारी हाई स्कूल मंडी कासू,सरकारी हाई स्कूल नया गाँव, सरकारी मिडल स्कूल महराजवाला, सरकारी मिडल स्कूल बड़ा जोध सिंह और सरकारी मिडल स्कूल मंडी चोहलियां को पानी कम होने के बाद जल्दी दोबारा शुरू कर दिया जायेगा।

Check Also

नशा तस्करों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दीक्षित धवन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 जुलाई 2025:पंजाब सरकार के नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के अंतर्गत नशा …