Breaking News

जिलाधीश ने की 7वीं आर्थिक जनगणना की शुरूआत

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : जिलाधीश जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने ज़िले में आज घर -घर जा कर की जाने वाली 7वीं आर्थिक जनगणना के काम की शुरुआत की गई। ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में 7वीं आर्थिक जनगणना की शुरुआत करते हुए जिलाधीश ने कहा कि देश और राज्य की सामाजिक -आर्थिक विकास को ओर बढिया बनाने के लिए यह काम बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होनें आधिकारियों को कहा कि इस काम की तरफ विशेष ध्यान देते हुए सही डाटा एकत्रित करने को यकीनी बनाया जाये। उन्होनें कहा कि यह समय की ज़रूरत है कि लोगों को इस से अधिक से अधिक लाभ पहुँचाया जाये।

जिलाधीश ने कहा कि 7वीं आर्थिक जनगणना का काम आज पूरे देश में शुरू हो चुका है। उन्होनें बताया कि ज़िले में 480 गिणतीकार और 115 सुपरवाइज़र ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नियुक्त किये गए हैं और 640गिणतीकार और 179 सुपरवाईजरों को शहरी क्षेत्रों के लिए तैनात किया गया है। उन्होनें बताया कि 7वीं आर्थिक जनगणना मोबाईल एप्लीकेशन के द्वारा की जाएगी है जिस के लिए स्टाफ को अच्छी तरह प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिलाधीश ने कहा कि ज़िले में उन की अध्यक्षता में ज़िला स्तरीय समिति का गठन किया गया है जिससे आर्थिक जनगणना के काम को पूरा किया जा सके। श्री शर्मा ने सभी आधिकारियों को अपनी ड्यूटी पूरी लगन के साथ करने के लिए कहा । इस अवसर पर एन.एस.ओ. उमेश लिंबू, पलवी श्रीवास्तव, गुरप्रीत सिंह, उप आर्थिक और जनगणना सलाहकार सुनीता पाल भी उपस्थित थे।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …