Breaking News

पार्षद विकास सोनी और चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना ने ईलाकों का दौरा किया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : पार्षद विकास सोनी और सेवरेजबोर्ड के नवनियक्त चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना ने वार्ड नो 70 और 71 के ईलाकों ,गांव फतहपुर ,भरारीवाल ,डेरी कॉम्प्लेक्स ,चबाल रोड का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ नगरनिगम के सभी सम्बन्धित अधिकारी भी थे। पार्षद सोनी ने कहा की उनके ध्यान में आया था के ईलाके फताहपुर की सीवरेज प्रणाली ठीक नहीं है इसलिए वो आज चेयरमैन सीवरेज बोर्ड को साथ लेकर इलाके का दौरा करने आये  हैं उन्होंने लोगो को विश्वास दिलाया की कुछ ही दिनों में उनको इस मुश्किल से निजात दिलवाई जाएगी। पार्षद सोनी ने बताया की फताहपुर इलाके में चल रहे डेरी काम्प्लेक्स को भी यहाँ से कहीं और भेजने का प्रस्ताव विचार अधीन है।

पार्षद सोनी ने कहा की वार्ड नो  70 और 71 में जो गलियां नालियां बनने से रह गयी है उनका कार्य भी शीग्र ही शुरू करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद महेश खन्ना ने  के अधिकारीयों को कहा की वो जो जल्द ही सुपर सक्कर मशीनों से  पुरे इलाके के सीवरेज  को साफ करवाया जायेगा।  इस अवसर पर विजय कुमार एक्सियन ,अश्वनी कुमार एसडीओ ,विक्रम जे.ई, एक्सियन पंकज जैन ,अशोक जे.ई ,एक्सियन संदीप सिंह ,परमजीत सिंह चोपड़ा ,बलविंदर सिंह चोधर,साबी प्रधान ,बब्बा प्रधान ,हरपाल सिंह ,अधि उनके साथ थे।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …