Breaking News

बी.बी.के-डी.ए.वी काॅलेज की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी परीक्षा में पाये टाॅप स्थान

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर (हिमांशु): बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन अमृतसर की छात्राओं ने विष्वविद्यालय की परीक्षा में विभिन्न में टाॅप स्थान प्राप्त किये। एम टी एम समैस्टर दूसरा की साक्षी शर्मा और हरमीत कौर ने क्रमषः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी कोर्स के समैस्टर चार की छात्रा आरजू कपूर ने यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार एम डिजाइन मल्टीमीडिया समैस्टर दो की महक धवन और समृद्धि अनेजा ने क्रमषः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एम एस सी फैषन डिजाइनिंग एण्ड मरचैंडाइजिंग समैस्टर दो की गुरलीन कौर ने पहला, बी वाॅक (थियेटर एण्ड स्टेज क्राफ्ट) समैस्टर छः की मुस्कान और पलविन्दर कौर ने क्रमषः पहला और दूसरा स्थान हासिल कर मेरिट सूची में जगह बनाई।

प्राचार्या डाॅ. पुष्पिन्दर वालिया ने टापर्स को बधाई दी एवं इनके अध्यापकों के मार्गदर्षन की प्रषंसा की। आप ने छात्राओं को भविष्य में भी कडी़ मेहनत करने की प्रेरणा एवं कामना की। इस अवसर पर श्री सुदर्षन कपूर, चेयरमैन लोकल मैनेजिंग कमेटी, डाॅ. सिमरदीप, प्रो. किरन गुप्ता, डाॅ. रितु शर्मा, प्रो. नरेष कुमार, प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. अंषी कपूर एवं प्रो. रुपाली मल्होत्रा ने भी छात्राओं को शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …