Breaking News

श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा निकाली गई

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर : श्री कृष्ण बाल संघ सभा कटरा दूलो की ओर से श्री रामनवमी  के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर गोड जी  से निकाली गई इस शोभायात्रा का शुभारंभ पर पार्षद विकास सोनी ने किया इस अवसर पर पार्षद  सोनी ने कहा कि  श्री राम नवमी का पर्व  भारतीय समाज में  बहुत ही खास है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी ने  विश्व को यह संदेश दिया कि  बुराई चाहे जितनी भी बड़ी क्यों ना हो  उसका हमेशा ही अंत होता है पार्षद  सोनी ने कहा कि लोग भगवान श्री रामचंद्र जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलें।  हमेशा सच बोले बड़ों का सम्मान करें कभी भी किसी का दिल ना दुखाएं। 

इस अवसर पर हजारों भक्तों ने भगवांन श्री रामचंद्र जी  के जयकारे लगाए। शोभा यात्रा का शहर के विभिन्न भागों में जगह-जगह स्वागत किया गया। इस मौके पर पार्षद मेहश खन्ना ,कर्ण पुरी ,संदीप महाजन,संदीप सीपी  ,रोबिन मेहरा ,मोंटू जेतली ,संजीव शर्मा ,गौतम अरोड़ा ,लव ,रमन बाबा ,गिनी भाटिया ,तनिश तलवाड़ ,संदीप मेहरा अधि उनके साथ थे ! 

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …