Breaking News

इस साल भी झंडा लहराने के कार्यक्रम का किया आयोजन

हर साल की तरह इस साल भी चौक शक्तिनगर में महंत स्वामी रमेश आनंद और पार्षद पति गुरदेव सिंह धारा की अध्यक्षता में गणतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा लहराने के कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर पार्षद व युवा नेता विकास सोनी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। इस मौके पर सोनी ने झंडा लहराने की रसम अदा की। इस मौके पर सोनी ने सभी शहर वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और देश की आजादी के लिए अपनी अनमोल कुर्बानियां देने वाले शहीदों को श्रद्धा के फूल अर्पण किए सोनी ने कहा कि आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हो जाने पर गणराज्य की स्थापना हुई और उन्होंने भारत के संविधान सभा के समूह मेंबर्स और संविधान सभा के के मुखिया बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को हाथ जोड़ कर नमन करते हैं जिन्होंने देश को ऐसा सविधान दिया जिससे देश एक माला में पिरोया गया। इस मौके पर पार्षद महेश खन्ना, पार्षद पति परमजीत सिंह चोपड़ा, पार्षद सरबजीत सिंह लाटी, शोभित बब्बर, कुलदीप सिंह काका, जुगल महाजन, भगवान दास, सोनू हांडा,हरिंदर सिंह सूद, तरा चंद, डॉक्टर सोनू सहित कई लोग मौजूद रहे, जहा सोनी ने चौंक शक्ति नगर में झंडा लहराने की रस्म अदा की वहां सोनी ने वार्ड नंबर 70 फतेह सिंह कॉलोनी, पिंड फतापुर और हाल बाजार कांग्रेस भवन के बाहर भी झंडा लहराने की रस्म अदा की।

Check Also

मोहाली पुलिस द्वारा गुरविंदर सिंह हत्याकांड में गैंगस्टर सतिंदरपाल सिंह उर्फ़ गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्जआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन: डीआईजी नानक सिंह

कल्याण केसरी न्यूज़, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 28 जनवरी 2026: मोहाली पुलिस ने विदेश में …