भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू श्री दुर्गियाना तीर्थ व श्री हरिमंदिर साहिब में हुए नतमस्तक

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू अपने अमृतसर दौरे के तहत गुरु नगरी पहुंचे, जहाँ पर वह एक निजी कार्यकर्म में भाग लेने पहुंचे। उनके साथ प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष आर.पी. मित्तल भी साथ थे। अमृतसर पहुँचने पर जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन व उनकी टीम ने उनका स्वागत किया। अपनी अमृतसर फेरी के तहत वह सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए, हजन उन्होंने गुरु के सामने माथा टेक कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया I इसके उपरंत श्याम जाजू श्री दुर्गियाना तीर्थ में नतमस्तक होने पहुंचे व भगवान् श्री लक्ष्मी –नारायण के सामने नतमस्तक हुए व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । श्री दुर्गियाना तीर्थ कमेटी द्वारा श्री श्याम जाजू व उनके साथ आये हुए लोगों को सन्मानित भी किया गय । इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री डॉ. राम चावला, राजेश कंधारी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला, जनार्दन शर्मा, सतपाल डोगरा, अविनाश शैला, विधु पुरी, रघु शर्मा, तरुण अरोड़ा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Check Also

बचपन प्ले स्कूल ज़ीरकपुर ने 12वां सालाना जलसा मनाया: “स्माइल एंड स्पार्कल्स – द कलर्स ऑफ़ इंडिया”

कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, 13 दिसंबर 2025: बचपन प्ले स्कूल, पटियाला रोड, ज़ीरकपुर ने अपना …